23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

पहली बार सत्ता पक्ष के द्वारा संसद को बाधित किया जा रहा : बिनोउ विशूम

बिरसा भूमि लाइव

रांची: राज्यसभा सांसद विनोय विश्वम ने कहा कि देश की इतिहास में पहली बार देश के संसद को सत्ता पक्ष बीजेपी के द्वारा नहीं चलने दिया जा रहा है। सत्तापक्ष के द्वारा जन मुद्दों से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए संसद में राहुल प्रकरण पर लगातार चर्चा हो रहा है। जबकि देश में महंगाई, बेरोजगारी, अडानी, सांप्रदायिक घटना पर चर्चा होनी चाहिए थी । अडानी प्रकरण पर चर्चा नहीं करा कर मोदी की सरकार राहुल गांधी पर चर्चा कर रही है । माफी मांगने की दबाव बना रही है। विश्वम रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य कार्यालय अल्बर्ट एक चौक रांची में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश के सारे राष्ट्रीय संपदाओं को अडानी और अंबानी के हवाले किया जा रहा है । देश त्राहि त्राहि कर रहा है । आम जनता की क्रय क्षमता समाप्त हो चुकी है । महंगाई से आम जनता परेशान है। उसके बगैर बहस संसद में कराए संसद को बाधित करने की प्रयास जारी है। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होगी और मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी। इसके लिए अभी से ही पूरे देश में विपक्षी एकता की तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नारा दिया है भाजपा हटाओ देश बचाओ, भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ, भाजपा हटाओ सविधान बचाओ। इसके तहत 2024 में सीधा-सीधी मुकाबला विपक्ष और सत्ता पक्ष से होगा। प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद कुमार पांडे ,राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एके रशीदी, स्वयंवर पासवान एवं अजय सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles