OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल (65) की 20वीं मंजिल से गिरने से निधन हो गया। वे अपने घर की बालकनी से ही गिरे थे जिसके कारण सभी हड्डियां टूट गई थीं। यही मौत का कारण भी बनीं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने इसका खुलासा किया है।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि उनके शरीर के लगभग सभी हड्डी टूट गई थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी सभी पसली टूट कर चकनाचूर हो गई थी। जांच करने के लिए उनके शरीर से सैंपल ले लिए गए है। रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरी तरह से बताया जा सकेगा।
दूसरी ओर हादसे के बाद से ही पूरी सोसाइटी में मातम पसरा हुआ था। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण मीडिया का सोसाइटी गेट पर ही जमावड़ा लग गया था। इसे देखते हुए सोसाइटी गेट पर ही सिक्योरिटी भी मुस्तैद कर दी गई थी। ऐसे में किसी को सोसाइटी के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।
रितेश अग्रवाल की शादी 7 मार्च को गीतांशा से हुई थी। उनके रिसेप्शन में सॉफ्टबैंक ग्रुप के फाउंडर मासायोशी सोन भी शामिल हुए थे। अग्रवाल और उनकी पत्नी गीत ने सन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सन 2015 से 29 वर्षीय अग्रवाल के मेंटर रहे हैं। ओयो में एक शुरुआती निवेशक, सन ने 2019 में अग्रवाल को जापानी बैंकों से 2 बिलियन डॉलर के लोन की व्यक्तिगत गारंटी दी थी। इससे अग्रवाल को ओयो में अपनी हिस्सेदारी एक तिहाई से ज्यादा बढ़ाने की अनुमति मिली थी।