बिरसा भूमि लाइव
मनरेगा आयुक्त ने ग्रामसभा के सम्बंध में विशेष जानकारियां साझा की
रांची: मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सर्ड भवन के सभागार में दीनदयाल ग्राम स्वाबलम्बन योजना अंतर्गत कार्यरत लोकप्रेरकों के प्रशिक्षण सत्र में लोकप्रेरकों महिलाओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर मनरेगा आयुक्त द्वारा लोक प्रेरक महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि ग्रामीणों को जागरूक दृष्टिकोण के साथ सभी प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को निश्चित ही सफल रूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभानी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों से गांव-गांव तक आत्मनिर्भर जीवन का सन्देश देने में सहायक सिद्ध होगा साथ ही, जल संरक्षण की विभिन्न संरचनाओं का निर्माण यथा टीसीबी, मेढ़ बंदी, सोखता, गड्ढा आदि के तहत लगातार सक्रिय प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इसी प्रकार का उत्साह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करता है। हर व्यक्ति स्वाबलंबन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। उन्होंने ग्रामीणों को खेती के साथ-साथ मनरेगा की योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक कर सकें : मनरेगा आयुक्त द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए बताया गया कि राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर बच्चों के लिए बहुत सारी नीतियों का निर्धारण किया गया है। उन्हीं नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए समाज के हर बच्चे को विशेषकर, जरूरतमंद बच्चे को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना ही हमारा कर्तव्य है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक कर सकें और बच्चों के प्रति दायित्वों का निर्वहन नीतिगत सिद्धांतों के मुताबिक कर सकें। मनरेगा आयुक्त ने सतत विकास के लक्ष्यों के स्थानीयकरण के तहत चिह्नित 9 विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।