23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

ऑरेंज एक्सपो इंटरनेशनल ट्रेड फेयर दो से 10 अप्रैल तक

रांची: रेडियो ऑरेंज और भूटानी इंफ़्रा के सहयोग से दो से 10 अप्रैल तक स्थानीय मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में ऑरेंज एक्सपो इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर गुरूवार को रांची प्रेस क्लब में पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर रेडियो ऑरेंज के नॅशनल बिजनेस हेड अजय मोकडे, रीजनल बिजनेस हेड प्रेरित चौहान, रीजनल प्रोग्रामिंग हेड निशांत कंकल, झारखण्ड और बिहार बिजनेस हेड अभिषेक श्रीवास्तव और आशी नेलसा इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के आशीष कुमार उपस्थित थे।

इस ट्रेड फेयर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय के करीब 150 स्टाल लगेंगे, जिसमें भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्य के ऑटोमोबाइल, फर्नीचर्स, होम एप्लायंसेज, होम डेकॉर, होम एप्लायंसेज, बैंकिंग एंड फाइनेंस, इंटीरियर्स, बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स, हेंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम, एजुकेशन कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रीज, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड फैशन प्रोडक्ट्स, सैलून एंड स्पा, हेल्थ एंड फिटनेस इत्यादि के स्टाल लगेंगे, और साथ ही इसमें हमारे पड़ोसी मुल्क दुबई, थाईलैंड, बांग्लादेश, तुर्की, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के निर्यातक अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे।

ऑरेंज एक्सपो इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आमजन को फर्नीचर की विशाल श्रृंखला उपलब्ध, घर की साज सज्जा के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे । ट्रेड फेयर के दौरान लोग उत्पाद का अवलोकन व खरीदारी के अलावा लोक संगीत कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। ट्रेड फेयर इस बार वातानुकूलित हॉल में रहेगा, जहां आम जनता शॉपिंग कर सकेंग। एंट्री फीस 20 रुपया है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles