बिरसा भूमि लाइव
रांची: ग्रामीण क्षेत्र की जनता और किसानों की सुविधा के लिए राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने रेलमंत्री को ट्वीट कर नवनिर्मित बरकाकाना रांची रेल मार्ग से पैंसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की। सांसद के प्रतिनिधि अरूण जोशी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मार्ग से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से बरकाकाना से सटे सुदूरवर्ती क्षेत्र समेत हजारीबाग, कोडरमा के अलावा रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड के रेलवे रूट से सटे ग्रामीण क्षेत्र के कृषक काफी लाभान्वित होंगे।
रेल सुविधा उपलब्ध होने से किसान अपनी सब्जी समेत अन्य उपज को रेल मार्ग से कम समय में तथा कम किराये में राजधानी रांची के बाजार में बेंचकर अच्छी कमाई कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे।