बिरसा भूमि लाइव
गुमला : बेहराटोली मुंशी लॉज के समीप सिमडेगा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटी जिसमें लाखों रुपए क गांजा और कई बोरा प्याज बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने बताया कि उड़ीसा की ओर से प्याज किसी व्यक्ति का लेकर आ रहे थे मगर इसमें गांजा होने की जानकारी हमें नहीं थी वही जबकि नजदीक के लोगों ने बताया कि वाहन इतनी तेज थी की अपने आप सड़क पर पलट गई।
वहीं वाहन पलटते ही मामले का पोल खुल गई और छुपा कर रखा लाखों का गांजा सबके सामने आ गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर आकर वाहन चालक सहित गांजे और प्याज को जप्त कर थाने ले गई । इस संबंध में गुमला पुलिस जांच के बाद खुलासा करेगी।