बिरसा भूमि लाइव
भरनो (गुमला) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगने वाली एक दिवसीय वार्षिक फागुन मेला का उद्घाटन रविवार को बीडीओ तेज कुमार हस्सा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा, कपिल गोप और मेला समिति के ठेकेदार संजय गुप्ता के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया गया।
वार्षिक फागुन मेला भरनो ब्लॉक परिसर में लगा है। इस मेला में झूला, ड्रैगन, भूत बांग्ला, चित्रहार, जादूगर, नवका झूला, खेल तमाशा, खिलौना, मिठाई, औजार और घरेलू उपयोग की वस्तुओं समेत तरह तरह की दुकानें सज्जी है। इस मेले में घरेलू उपयोग की दुकान सजी है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है क्योंकि इस मेले से लोग होली पर्व से पहले समानों की खरीदारी करते हैं और होली पर्व धूमधाम से मनाते हैं।
इस मेले में भरनो समेत आसपास के कई गांवों के लोग मेले में शरीक होकर मेला का आनंद उठाया। मेला का उद्घाटन के बाद बीडीओ सहित अन्य अतिथियों ने मेला समिति के सदस्यों के द्वारा मेला का घूम-घुम कर निरीक्षण किया। इस फागुन मेला के उद्घाटन के मौके पर कपिल गोप, संजय गुप्ता, मनोहर लाल केशरी, अभिषेक गुप्ता, मुरारी केसरी, श्रीकांत केसरी, श्रीराम केशरी, शंकर शाही, प्रेम सिंह, शिव केशरी, शम्भू केशरी, प्रमोद कुमार, बजरंग गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।