बिरसा भूमि लाइव
रांची : रांची के मांडर थाना पुलिस ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर पर लगने वाला 3जी और 4 जी हाई स्पीड मोडम को चोरी करने के मामले में गणेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित बिहार के पटना का रहने वाला है। इसके पास से आठ लाख कीमत का 3जी और 4 जी का हाई स्पीड मोडम एवं तीन पीस रिंच बरामद किया गया है।
मांडर थाना प्रभारी राहुल ने रविवार को बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि रांची क्षेत्र में अज्ञात चोरों के जरिये एयरटेल और अन्य टावर से 4 जी हाई स्पीड मोडम को चोरी कर लिया जा रहा है। सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अज्ञात चारों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया । टीम को अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली कि मांडर थाना अंतर्गत महुआजाड़ी में भी टावर से 4जी हाई स्पीड मोडम की चोरी की जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम उक्त स्थान पर पहुंची। वहां पहुंची टीम ने एक व्यक्ति को टावर से 4जी हाई स्पीड मोडम की चोरी करते हुए पाया।