बिरसा भूमि लाइव
लालगंज गांव में दो घर व एक दुकान को किया ध्वस्त
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के लालगंज गांव में जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए तीन घरों को ध्वस्त कर दिया। घटना रात के दो बजे की है जहां हाथी ने लालगंज गांव के हरिनाथ धोबी पिता स्व मस्टू धोबी के घर एवं किराना दुकान को ध्वस्त करते हुए दुकान में रखे गुड़, तेल सहित लगभग 20 हजार रु के किराना समान को नष्ट कर दिया। वहीं गांव के ही जयकिशोर बैठा पिता स्व मुकरू बैठा के घर को ध्वस्त कर घर में रखे धान को चट कर गया।
अचानक गांव में हाथी के आ जाने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया वहीं इस घटना में हरिनाथ धोबी की बहु बाल-बाल बच गई। इधर इस घटना से लालगंज गांव के लोग वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश में है लोगों का कहना है। कि इस गांव में जंगली हाथी हमेशा उत्पात मचाते हैं परंतु आज तक हम लोगों को वन विभाग के तरफ से न तो टार्च मिला है और न ही बम पटाखा हम सभी ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर हैं। वहीं समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम अब तक गांव नहीं पहुंची है।