बिरसा भूमि लाइव
- केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक
रांची: केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति के उप कार्यालय डेम पार्क कांके रोड रांची में सरहुल पूजा तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक का अध्यक्षता केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप एवं संचालन अनिता उरांव ने किया। केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरहुल पूजा पारंपरिक, सांस्कृतिक रीति रिवाज एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सरहुल पर्व आदिवासीयो की परंपरा एवं संस्कृति का संरक्षण होता है।
आगामी 22 मार्च 2023 को उपावस, 23 मार्च को पूजा , 24 मार्च को जुलूस और 25 मार्च को फुलखोसी किया जायेगा। सरना धर्मावलंबी अपने- अपने घरों में सरना झंडा अवश्य लगाये। ढोल, नगाड़ों, मांदर के साथ जुलूस में शामिल हो, महिला लाल पाड साड़ी और पुरुष धोती – गंजी का प्रयोग करें, शराब का सेवन कताई न करे और हडिया प्रसाद के रूप में ले अपने खोडहा की देखभाल रस्सी का घेरा बनाकर करे।
बैठक में जिला प्रशासन से मांग की गई कि चौक चौराहे पर पुलिस बल, लाइट, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था की जाएं। जुलूस मुख्य सरना स्थल सिरमटोली तक जरूर जाएं। बैठक में मुख्य रूप से अनिता उरांव, मीणा किस्पोट्टा, सती तिर्की, महादेव उरांव, मंगल उरांव, मीना गाड़ी, कुइली उरांव, बसंती कुजूर, मनोज उरांव, सिम्पी कुजूर, गुड्डी उरांव, कुलदीप उरांव, नुरी तिर्की, पार्वती उरांव, निलम उरांव, सिटीओ उरांव , जौरी उरांव, मनोज बांडो आदि मौजूद थे।