बिरसा भूमि लाइव
गुमला : गुमला में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। गुमला गुमला जिले में अवस्थित प्रसिद्ध पुरातन मंदिर टांगीनाथ धाम में भक्तों का भीड़ सुबह से ही उमड़ रहा है। ज्ञात हो कि टांगीनाथ धाम में झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार सहित देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में शिव भक्त आते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। टांगीनाथ धाम में प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं एवं यहां विशाल मेला लगता है। इसके अलावा गुमला शहर के बुढ़वा महादेव रायडीह प्रखंड, घाघरा प्रखंड देवाकी धाम, पालकोट प्रखंड के देव्गांव में शिव मंदिर में भक्तों की भीर उम्र पड़ी है पूरा वातावरण शिव भक्ति मय हो चुका है।