23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 19 मार्च को निकलेगी भव्य कलश यात्रा

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 19 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में 108 महिलाएं शामिल होंगी। यात्रा में मां की अखंड ज्योत एवं मां की जीवित झांकी निकाली जाएगी। दुर्गा जागरण मंडली के सदस्यों के द्वारा भजनों की गंगा बहाई जाएगी। कलश यात्रा हरिओम मंदिर से निकल कर भक्ति चौक होते हुए कृष्ण नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए झंडा चौक पहुंचेगीएवम राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी।

वहीं, शाम चार बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक रूप से भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 22 मार्च को चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में प्रातः 6:30 पंडितों के द्वारा मां की पूजा अर्चना एवं कलश स्थापना मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। 11 भक्तों के द्वारा 11 मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी।

दुर्गा सप्तशती का सामूहिक रूप से मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। पाठ सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद आरती अरदास की जाएगी। नवरात्र के दिनों में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ बुधवार 22 मार्च से 30 मार्च तक सुबह सात बजे से 10 बजे तक होगी। महाअष्टमी के दिन बुधवार 29 मार्च को रात्रि नौ बजे से 1008 ज्योत प्रज्वलित की जायेगी और भजन- कीर्तन का कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे तक होगा। गुरूवार 30 मार्च को श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की तैयारी में मुख्यरूप मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहर लाल जसूजा, सचिव केसर पपनेजा, चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, अरुण जसूजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश अरोड़ा, चंदन सिडाना, विनीत अरोड़ा, ललित किंगर, किशोरी पपनेजा, हरीश मनुजा, ओमप्रकाश बरेजा, सुनिल घाई, सुशील गेरा, बबलू कटरिया, सुशील पपनेजा, निखिल, मुकेश सरदाना, नरेश खत्री, गौरव किंगर, अनिल मुंजाल, विजय जसुजा, विनीत अरोड़ा, नरेश अरोड़ा, मनोज किंगर ,पंकज गखड़, रौनक मिढ़ा, जिम्मी अरोड़ा, विशाल अरोड़ा समेत अन्य लोग लगे हुए है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles