बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ठगी का शिकार होने से बेन्दोरा पंचायत के सरखी के ग्राम निवास इसदोर टोप्पो पिता जूनस टोप्पो को बचाया। इस्दोर टोप्पो जो बुधवार को प्रखंड परिसर में घूम रहे थे तभी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह की नजर उनपर पड़ी। बीडीओ ने उनसे पूछा कि आप क्या काम के लिए आए हैं तो उन्होंने बताया कि कल उनके मोबाइल नंबर पर 9934169469 नंबर से फोन आया फोन करने वाले बोला कि कृषि विभाग से बोल रहा हूं आप का लॉटरी में ट्रैक्टर निकला है जिसके एवज में 17,500 रुपये खाते में डालने बोला इसी के कारण मैं आज चैनपुर आया हूं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह इसे बताया कि कभी भी सरकारी योजना में पैसे की मांग नहीं होती है और ना ही कभी भी कोई ब्लॉक के कर्मचारी या पदाधिकारी फोन के जरिए पैसे की मांग करते हैं किसान इसदोर टोप्पो जब यह बात सुनी तो काफी हक्का-बक्का सा हो गया। जब किसान को ठगी का अहसास हुआ तब वह प्रखंड विकास पदाधिकारी को धन्यवाद दिया उसने बताया कि वह किसी से उधार लेकर आया था।
मैं गरीब किसान हूं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उस किसान का हौसला बढ़ाया और बतलाया की आप कभी भी इस प्रकार के फोन कॉल के झांसे में ना आये आजकल ठगी का शिकार बहुत सारे गरीब किसान हो रहे हैं उन्होंने प्रखंड वासियों से अपील की इस तरह की ठगी के शिकार ना हो।