28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

रामगढ़ उपचुनाव में ओबीसी आरक्षण मंच बजरंग महतो का करेगा समर्थन

बिरसा भूमि लाइव

रांची: कर्बला चौक में झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच का प्रमुख सदस्यों का महत्वपूर्ण बैठक मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में आगामी 27 फरवरी को होने वाले रामगढ़ उपचुनाव, 27% OBC एवं 14% अनुसूचित जाति का आरक्षण, जातीय जनगणना की मांग एवं 26 मार्च को प्रांतीय सम्मेलन करने सहित अन्य आवश्यक मुद्दों के संदर्भ में चर्चा हुई।

इस तमाम विषयों पर मंच अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया कि राज्य में लगभग 90 फीसदी एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक की बहुसंख्यक आबादी है और महागठबंधन सरकार बनाने में इन समुदायों का बड़ा हिस्सा ने जनमत देकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम कांग्रेस राजद का संयुक्त सरकार को समर्थन किया है ! राज्य में सामाजिक न्याय के साथ समुचित विकास के लिए ओबीसी मंच को हेमंत सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं इसलिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाता है कि रामगढ़ उपचुनाव में मगगठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच पूर्ण मजबूती से समर्थन करेगा।

श्री यादव ने कहा कि राज्य में ओबीसी को 27 फीसदी एवं अनुसूचित जाति को 14 फीसदी आरक्षण एवं जातीय जनगणना की पूर्ण मांग लंबित है ! इसलिए इन तमाम ज्वलंत विषयों को लेकर आगामी 26 मार्च को रांची में ओबीसी मंच का प्रांतीय सम्मेलन किया जाएगा।

इन सभी विषयों पर विस्तृत जनकारिरी देते हुए मंच के कार्यकारी अध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि आगामी 26 मार्च को आयोजित प्रांतीय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुस्लिम मोमिन समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे !

बैठक में आबिद अली, रबिंद्र भारती, मौलाना मुफ्ती अजहर अब्दुल्लाह कासमी, सुबोध ठाकुर, सिकंदर अंसारी, चंद्रिका यादव, रूपांजली शर्मा, शबीना खातून, नवल किशोर मंडल, गौतम साहू, सिकंदर साहू, समीर कुशवाहा साहेब अली बीएल पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles