बिरसा भूमि लाइव
रांची : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरुकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को रैली निकाली गई।
इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसका खामियाजा इसके सेवन करने वाले उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के जरिये मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। हमें इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देकर युवाओं को नशा करने से बचाना है। उन्होंने कहा कि नशा करने के कारण कम उम्र में युवाओं की मृत्यु हो रही है, जो किसी भी देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
जागरुकता रैली आरयू के बेसिक साइंस परिसर से शुरू हुई, जो डीएसपीएमयू, आर्ट्स ब्लॉक, आईएमएस, सिदो कान्हो पार्क, हातमा बस्ती, सरना टोली होते हुए पुनः बेसिक साइंस परिसर में समाप्त हो गई। रैली का नेतृत्व एनएसएस का टीम लीडर्स अंकित एवं सुरभि ने किया। रैली के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नशा विरोधी नारे लगाए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स दिवाकर, रिकेष, आकाश, अतुल, आकांक्षा, दीक्षा, मुस्कान, संकल्प, इशिका, अर्जुन, अनीश, लवली, ऋषि, कनिष्क, प्रीति का उल्लेखनीय योगदान रहा।