बिरसा भूमि लाइव
रांची : रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के जरिये विश्व जनसंख्या दिवस पर संकल्प सभा सह जागरूकता रैली का आयोजन रांची यूनिवर्सिटी के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने की।
मौके पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से भारत दुनिया मे सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है, जो एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की आबादी लगभग आठ अरब से ज्यादा होने के कारण इसका नकारात्मक प्रभाव दुनिया भर में पर्यावरण पर तेजी से पड़ रहा है एवं पर्यावरण में हो रहे इस बदलाव को रोकने, लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए जनसंख्या नियंत्रण बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का प्रारंभ11 जुलाई 1989 से किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य एक दिन पूरा विश्व की स्थायी जनसंख्या को प्राप्त कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से अपील करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या के विरुद्ध प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर जनसंख्या विस्फोट के कारण हो रहें परेशानी से आमजनों को अवगत कराएं। जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता रैली का नेतृत्व प्रियांशी कुमारी और श्रेया कुमारी ने किया। रैली बेसिक बिल्डिंग परिसर से प्रारंभ होकर डीएसपीएमयू, पीजी आर्ट्स ब्लॉक, हातमा बस्ती, सरना टोली होते हुए पुनः बेसिक विज्ञान भवन परिसर में समाप्त हो गया।