अब यूजर्स WhatsApp पर भी HD क्वालिटी में भेज पाएंगे फोटो !, जानें प्रोसेस

बिरसा भूमि लाइव

अब WhatsApp पर भी यूजर्स एचडी क्वालिटी में फोटोज भेज सकते हैं। नए अपडेट में यूजर एचडी (2000×3000 पिक्सल) या स्टैंडर्ड (1365×2048 पिक्सल) क्वालिटी में फोटोज भेज सकते हैं। हालांकि, HD में फोटो भेजने या लोड होने में इंटरनेट स्पीड के आधार पर ज्यादा समय लगेगा। साथ ही ये स्टोरेज भी ज्यादा लेंगी। हालांकि, WhatsApp यूजर्स लंबे समय से इस ऑप्शन की मांग कर रहे हैं।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था जिसमें लिखा था कि WhatsApp पर फोटो शेयर करने के लिए एक बड़ा अपडेट मिला है। इसके तहत आप HD में फोटो भेज सकते हैं। फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो भी शामिल है जिसमें दिखाया गया है कि HD या स्टैंडर्ड क्वालिटी में फोटो कैसे भेज पाएंगे।

कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर आपको कम बैंडविड्थ कनेक्टिविटी होने पर कोई फोटो मिलती है तो आप यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको किस फोटो को किस वर्जन में रखना है। WhatsApp का कहना है कि एचडी फोटो अपडेट अगले कुछ हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप पर भेजी गई फोटोज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं।

WhatsApp को इस साल की शुरुआत से ही अहम अपडेट मिल रहे हैं। WhatsApp ने कई डिवाइसों के लिए सपोर्ट जारी किया था। WhatsApp ने कुछ ही समय पहले मल्टी-डिवाइस कैपेबिलिटी शुरू की थी जिसके बाद अब एचडी फोटो अपडेट भी मिलने लग गया है। कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने पर लगातार काम करती है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, WhatsApp ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन-शेयरिंग फीचर की घोषणा की थी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles