बिरसा भूमि लाइव
रांची: एनआईपीएम, रांची चैप्टर की बैठक मानव संसाधन विभाग सीसीएल में आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में एनआईपीएम के सदस्यगण ने हिस्सा लिया। बैठक में मानव संसाधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, साथ ही साथ ‘ख़ुशी’ विषय पर नागेश झा ने विस्तार से अपना मंतव्य रखा। उन्होंने आदि काल से लेकर आज तक के विषय में बात की।
श्री झा के वक्तव्य पर जीडी गुलाब ने आज के दौर में प्रसन्न रहने का गुर बताया। रश्मि दयाल ने आंतरिक खुशी की महत्ता पर जोर दिया और उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन हिमालय ने किया और स्वागत भाषण संजय, सचिव एनआईपीएम, रांची चैप्टर ने किया।