23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

नेक्सॉन ईवी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बनायी जगह

बिरसा भूमि लाइव

रांची: टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन ने कश्मीर से कन्या कुमारी तक की ‘सबसे तेज’ ड्राइव करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सफलतापूर्वक अपनी जगह बनाई है। इलेक्ट्रिक वाहन नेक्सॉन ईवी ने सिर्फ 95 घंटे और 46 मिनट (4 दिन) में 4003 किलोमीटर की ड्राइव पूरी की है और मल्टी-सिटी ट्रिप्स के लिये अपनी क्षमता को सफलतापूर्वक साबित किया है। इसके अलावा, यह नॉन-स्टॉप ड्राइव भारत के राजमार्गों पर मौजूद पब्लिक चार्जिंग के विस्तृत और बेहतरीन नेटवर्क के कारण भी संभव हो सकी।

पूरी यात्रा में फास्टर चार्जिंग के लिये केवल 21 स्टॉप्स कुल 28 घंटे खर्च करने के साथ नेक्सॉन ईवी ने न सिर्फ पूरी यात्रा में समय बचाया, बल्कि आईसीई वाहन की तुलना में उल्लेखनीय ढंग से खर्च भी बचाया। यात्रा के दौरान, नेक्सॉन ईवी को एक आम कार की तरह चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों और मौसम की कठिन स्थितियों में चलाया गया और इसने 300+ किलोमीटर की औसत रियल-वर्ल्डर रेंज प्रदान की।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कहा कि नेक्सॉनन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा सबसे तेज के2के ड्राइव के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाकर अपनी क्षमताओं को साबित कर दिया है। के2के ड्राइव ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने और इलेक्ट्रिक के साथ विकसित होने के लिये प्रेरित करेगी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles