19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

नेक्सन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

बिरसा भूमि लाइव

रांची: टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि इसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी श्रीनगर से कन्याॉकुमारी तक की एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकलेगी। 25 फरवरी को नेक्सॉिन ईवी 4 दिनों की एक नॉन-स्टॉप ड्राइव (स्टॉनप केवल उसकी चार्जिंग के लिये होंगे) पर निकलकर 4000 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी और एक ईवी द्वारा सबसे तेज के 2 के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाएगी। टाटा मोटर्स ने तनाव मुक्ता अनुभव के लिये नेक्सन ईवी की रेंज को बढ़ाकर 453 किलोमीटर कर दिया है, जबकि टाटा पावर ने देशभर में हाइवे चार्जिंग इंफ्रा को व्यकवस्थित ढंग से बढ़ाया है ताकि पब्लिक चार्जिंग सब जगह मौजूद है और इस तक आसानी से पहुंचा जा सके।

इस यात्रा में नेक्सन ईवी मौसम की कठोर परिस्थितियों और भारतीय उपमहाद्वीप के कई सारे कठिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस गतिविधि का लक्ष्यक तेज गति और लंबी दूरी वाली यात्रा के प्रबंधन में नेक्सॉहन ईवी की क्षमता दिखाना और देशभर में मौजूद पब्लिक चार्जिंग के नेटवर्क पर रोशनी डालना है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैपटेजी के हेड विवेक श्रीवत्स ने कहा कि नेक्सन ईवी के साथ इस यात्रा का निर्धारण कर हम ईवी के मौजूदा और संभावित मालिकों के लिये नेक्सॉटन ईवी की लंबी रेंज के फायदों का प्रमाण देकर उन्हें प्रेरित करना चाहते हैं। हम नेक्सन ईवी के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरूआत करते हुए उत्सााहित हैं और 453 किलोमीटर की बढ़ी हुई रेंज प्रदान कर रहे हैं, जिसमें ऑटो प्रेमियों, ईवी पर भरोसा करने वालों और मेरे सहमकर्मियों की एक टीम और मैं यथासंभव सबसे कम समय में उत्तपर से दक्षिण भारत तक 4000 किलोमीटर का रास्ताम तय करेंगे। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 1000 किलोमीटर चलना है और मुझे विश्वाीस है कि नेक्सन ईवी हवा से बातें करेगी। मुझे यकीन है कि इस के 2 के ड्राइव से भारत में ईवी को अपनाने में बढ़ोतरी होगी और इसे खरीदारों के लिये मुख्य धारा का विकल्प बनाएगी।”

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles