बिहार शिक्षा विभाग का नया फरमान, ग्रीष्मावकाश में भी चलेंगी 2 घंटे विशेष कक्षाएं

बिरसा भूमि लाइव

  • 9वीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए चलेगी विशेष कक्षाएं
  • विशेष कक्षाएँ संचालन हेतु निर्धारित समय पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे को परिवर्तित करते हुए पूर्वाह्न 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया

चंपारण (बिहारशरीफ) : बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र जारी कर कक्षा- 9वीं एवं कक्षा-11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 1 अप्रैल, 2024 से 25 मई, 2024 के बीच विशेष कक्षाएँ संचालित करते हुए विशेष परीक्षा आयोजित करने के संबंध में कई निर्देश दिए हैं।

उन्होंने लिखा है कि 15 अप्रैल, 2024 से 15 मई, 2024 (ग्रीष्मावकाश) की अवधि में कक्षा- 9वीं एवं कक्षा-11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय परिसर में विशेष कक्षाएँ संचालन हेतु निर्धारित समय पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे को परिवर्तित करते हुए पूर्वाह्न 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया जाता है।

उन्होंने कहा है कि विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक पूर्वाह्न 8 बजे के पूर्व विद्यालय में आयेंगे तथा विशेष कक्षा संचालन उपरांत विद्यालय से प्रस्थान करेंगे। यदि वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा-9 वीं एवं कक्षा-11वीं के अन्य उत्तीर्ण विद्यार्थी भी विशेष वर्ग संचालन में आते है तो उन्हें भी विशेष कक्षा में शामिल किया जायेगा।

पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशेष कक्षा संचालन के पश्चात नये बच्चों का नामांकन की कार्रवाई करेंगे तथा नामांकित बच्चों का विवरण ई-शिक्षा कोष पर इंट्री करायेंगे। नामांकन हेतु आधार कार्ड वांछनीय है। आधार कार्ड नि:शुल्क बनाने की व्यवस्था माध्यमिक विद्यालय स्तर पर की गई है।

निदेशक ने लिखा है कि 15 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 (ग्रीष्मावकाश) की अवधि में हाउस कीपिंग एवं अन्य साफ-सफाई का कार्य चलता रहेगा। आईसीटी कक्षाएँ भी 8 बजे से 10 बजे तक चलती रहेगी। यह इसलिए भी आवश्यक है कि न सिर्फ कम्प्यूटर शिक्षण हो, अपितु आईसीटी लैब की साफ-सफाई एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ऐसा अनुभव रहा है कि ग्रीष्मावकाश में कई स्थानों पर कम्प्यूटर चोरी हुए हैं।

उन्होंने यह भी लिखा है कि विद्यालय के लिए अन्य बुनियादी सुविधाओं यथा आधारभूत संरचना, पेयजल आदि को उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य भी दिनांक 15 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 (ग्रीष्मावकाश) की अवधि में चलता रहेगा। इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles