23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली पहुंचे, दी श्रद्धांजलि

बिरसा भूमि लाइव

रांची: झारखंड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को राजभवन में शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली उलिहातू गये। वहां भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वहां उनके वंशजों से भेंट भी की। इसके पूर्व राज्यपाल महोदय के खूंटी आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा सखी मण्डल की दीदियों द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 1875 ई० में हुआ और वे 1900 ई० में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम सभी को स्वतंत्र भारत का नागरिक कहलाने का गौरव प्राप्त है और आज हमारा देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोग बहुत सीधे-साधे व भोले-भाले हैं और उनके हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहूंगा।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंदिर में पूजा-अर्चना की : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरमू स्थित पंच मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की तथा समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने उपस्थित लोगों सहित सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles