बिरसा भूमि लाइव
रांची : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ बुधवार को मोरहाबादी मैदान में जागरूकता रैली निकाली। इसमें सैकड़ो युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने नशे को समाज एवं देश से समाप्त करने का संकल्प लिया। एनसीबी के अधिकारियों और कर्मियों ने स्थानीय लोगों एवं मॉर्निंग वॉक करने आये सैकड़ो लोगों को जागरूक किया। साथ ही नशा के विरुद्ध शपथ दिलाया गया।