बिरसा भूमि लाइव
रांची: अपर मुख्य सचिव के निदेशानुसार, नामकुम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभागार में शुक्रवार को प्रशासी पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्य दायित्वों के ससमय एवं निष्ठापूर्वक निवर्हन हेतु शपथ दिलायी गयी। प्रशासी पदाधिकारी ने सभी कर्मियों के साथ प्रतिज्ञा पत्र को पढ़कर भ्रष्टाचार को समाप्त करने, उच्चतम मानकों को स्थापित करते हुए वचनबद्ध रहने, भारत के संविधान के प्रति सदा सर्तक रहने, रिश्वत न लेने-न ही देने एवं ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर डाॅ राकेश दयाल, डाॅ एसपी शर्मा सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी परामर्शी, समन्वयक, कम्यूटर ऑपरेटर, चालक आदेशपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। यह कार्यक्रम राज्य भर के स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालयों में भी आयोजित किया गया।