23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

तीन दिवसीय सातवां गुरमत समागम के पहले दिन निकला नगर कीर्तन

बिरसा भूमि लाइव

सब सिखन को हुक्म है, गुरु मानयो ग्रंथ…

रांची: वैशाखी पर्व के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा व गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा शुक्रवार को पहले दिन नगर कीर्तन निकाला गया। सत्संग सभा की कीर्तन मंडली की गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, बबिता पपनेजा, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, सुंदर दास मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा तथा सुरजीत मुंजाल द्वारा ‘ सब सिखन को हुक्म है गुरु मानयो ग्रंथ, गुरुग्रंथ जी मानयो प्रगट गुरां की देह…’ एवं ‘वड्डे मेरे साहिबा गेहर गंभीरा, गुणी गहिरा कोई ना जाने तेरा केटा केवड़ चीरा…’ तथा ‘निमख ना बिसरऊ तुम कउ हर हर सदा भजऊ जगदीश…’ जैसे एक से बढ़कर एक शबद गायनों से कृष्णा नगर कॉलोनी शुक्रवार की सुबह गूंज उठी। मौका था वैशाखी पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के तत्वावधान में गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा नगर कीर्तन के पहले दिन का।

वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी के जयकारे और नगाड़े की थाप के साथ सुबह 5 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से नगर कीर्तन की शुरुआत हुई। इस नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के पावन स्वरूप को पुष्प से सजे वाहन पर विराजमान कर पांच निशानची एवं पांच प्यारों की अगुवाई में कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण कराया गया।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से आरंभ होकर अर्जुन देव मिढ़ा, सुंदरदास मिढा, दीवान चंद मिढा, द्वारकादास मुंजाल, हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, रमेश पपनेजा, भगवान सिंह बेदी, अशोक मिढा, राजकुमार सुखीजा, जीतू काठपाल, सुभाष मिढा, पुरुषोत्तम थरेजा, डॉ अजय छाबड़ा, नानक चंद अरोड़ा, राजेंद्र मक्कड़, हरगोविंद सिंह, विजय कटारिया के चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर सुबह 8.45 बजे अरदास के साथ विसर्जित हुआ। नगर कीर्तन के रुट में पडऩे वाले मार्गों में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे आगे स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों द्वारा जल का छिड़काव किया गया एवं झाड़ू से सफाई की गई।

नगर कीर्तन के स्वागत में सभी चौक चौराहों में पुष्पवर्षा की गई तथा श्रद्धालुओं के लिए शर्बत,नमकीन एवं मिष्टान प्रशाद की व्यवस्था की गई। इसके अलावा बहावलपुरी पंजाबी समाज, श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी, स्व गामा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, श्री शिव बारात आयोजन समिति एवं श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति की ओर से शिविर लगाकर फल एवं शीतल पेय पदार्थ की सेवा की गई। स्वागत करने वालों में संस्थाओं के मनोहर लाल जसूजा, नंद किशोर अरोड़ा, केसर पपनेजा, हरीश अरोड़ा, मनोज किंगर, अरुण जसूजा, डॉ अजय छाबड़ा, ललित किंगर, अश्विनी सुखीजा, नरेश पपनेजा, कवलजीत मिढा, किशोर पपनेजा, कामराज खत्री, हरीश नागपाल, मोहन खीरबाट, प्रमोद चुचरा, महेश कुक्कड़, राजेश साहू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, राजकुमार तलेजा, दीपक नंदा, जीतू अरोड़ा, राजू काठपाल, गुलशन मिढा, रवनीत सिंह, राकेश अरोड़ा, नितेश बजाज, नवीन पपनेजा शामिल थे।

संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह जत्था का सातवां गुरमत समागम है और इस तीन दिवसीय समागम के तहत गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में 18 मार्च, शनिवार को रात 8:00 बजे से 11:00 वजे तक एवं 19 मार्च, रविवार को सुबह 10 बजे तो दोपहर 2 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी (चंडीगढ़ वाले) कीर्तन गायन कर साध संगत को निहाल करंगे। सत्संग सभा द्वारा दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर अटूट चलाया जाएगा। इस मौके पर जत्था द्वारा 19 मार्च, रविवार को सवेरे 11 बजे से शाम 4:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles