23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

नाबार्ड झारखंड ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एसएचजी के उत्कृष्ट महिलाओं को किया सम्मानित

बिरसा भूमि लाइव

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाबार्ड झारखंड के क्षेत्रीय कार्यालय में समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। समारोह की अध्यक्षता नाबार्ड सीजीए डॉ एमएस राव ने किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से स्वयं सहायता समूहों एवं कृषि उत्पादक संगठनों के उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि स्मिथा पंकज, भारतीय वन सेवा, वन संरक्षक, झारखंड सरकार रहीं।

भावना पी, कृषि वैज्ञानिक, आईसीएआर, डॉ बीबी मिश्रा, उमप्र, भारतीय रिजर्व बैंक, मनोज कुमार, मप्र, बैक ऑफ इण्डिया, एसएलबीसी, प्रवीण कुमार सिंह, मप्र, भारतीय स्टेट बैंक, हितेश गोयल, मप्र, केनरा बैंक, जीआर सारंगी, मप्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सुबोध कुमार, उमप्र, बैक ऑफ इण्डिया,एसएलबीसी, सोनालिका, उमप्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मिस रीना कुमारी, ओलंपिक्स तीरंदाज़, जगन्नाथ गुप्ता, मप्र, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं नाबार्ड रांची क्षेत्रीय कार्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत गौतम कुमार सिंह, मप्र, नाबार्ड ने सभी अतिथियों के स्वागत से की। नाबार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम की विषयवस्तु- इंद्रधनुषी नया झारखण्ड मॉडल पर आधारित तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से झारखण्ड के एकीकृत विकास पर केन्द्रित रही। जिस प्रकार सात विभिन्न रंगों के समागम से इंद्रधनुष का निर्माण होता है कुछ उसी प्रकार से प्रदेश के समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड की अहम भूमिका से सभी उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया गया।

इंद्रधनुषी नया झारखण्ड विकास मॉडल के 7 विषय- प्रकृतिक संसाधन प्रबंधन, आधारभूत संरचना विकास, कौशल एवं सामाजिक विकास, वित्त, सूक्ष्म ऋण, एमएसएमई, संस्थागत विकास एवं डिजिटाईजेशन पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया।

नाबार्ड में महिला स्वयं सहता समूहों, कृषक उत्पादक संघ एवं कृषकों द्वारा उत्पादित /हस्त-निर्मित उत्पादों कि प्रदर्शनी – सह – बिक्री स्टॉल भी लगाए गए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में आए सभी अतिथियों का अमलेश कुमार, सहायक मप्रबंधक, नाबार्ड द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles