24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

नगर निगम सिटीजन फोरम ने बैठक कर फ्लैट निवासियों की सुविधाओं को जाना

बिरसा भूमि लाइव

रांची: रांची नगर निगम सिटीजन फोरम की एक बैठक वार्ड-7 के अंतर्गत क्लब हाउस, खेलगांव हाउसिंग कंपलेक्स, होटवार में फोरम के संयोजक दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वार्ड-7 की वार्ड पार्षद सुजाता कच्छप विशेष रूप से उपस्थित हुई। उक्त बैठक में दीपाटोली-बगीचा-गाड़ीगांव सड़क की दुर्दशा के बारे में विशेष रूप से चर्चा हुई और खेलगांव हाउसिंग सोसायटी के अंतर्गत अवस्थित 1796 फ्लैट निवासियों के विभिन्न सुविधाओं पर व्यापक चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से रेरा निबंधन और उसके क्रियान्वयन तथा आज तक प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं किए जाने के संबंध में चर्चा हुई।

साथ ही यहां फायर फाइटिंग सिस्टम का क्रियान्वयन अब तक 9 तल्ला 32 अपार्टमेंट बिल्डिंग और 56 डुप्लेक्स रॉ हॉउस में नहीं होने पर उपस्थित लोगों ने चिंता व्यक्त की और हाल में धनबाद में हुए आगजनी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए यहां पर भी इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस पर चिंता व्यक्त की गई। इस पर उपस्थित वार्ड पार्षद ने उपस्थित लोगों को उक्त सभी समस्याओं को चिन्हित करते हुए एक लिखित में आवेदन देने को कहा।

इस बैठक में रेणुका तिवारी, मुकुल कुमार सिंह, शिवानी लता, मनोज कुमार सिंह, विनोद जैन बेगवानी, विवेक कुणाल, तेजू कुमार महतो, महेश प्रसाद, रंजय कुमार पाठक, अजीत कुमार, मुनेश्वर सिंह, उमाशंकर सिंह, संदीप कुमार सिंह, अमरिंदर सिंह, संजीत कुमार, डॉ मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार जयसवाल, सुशील क्रांतिकारी, मनोज कुमार मिश्रा, अल्तमस आलम, लक्ष्मी देवी, सुशील शर्मा, मनीष मलिक, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles