28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

सीएमपीडीआई और एफडीडीआई के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

बिरसा भूमि लाइव

रांची: सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर ने सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट (एफडीडीआई)-छिंदवाड़ा के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के 100 वंचित/बेरोजगार/अल्परोजगार युवा के लिए ‘फुटवियर डिजाइन और उत्पादन में 4 महीने का अल्पकालीन सर्टिफिकेट प्रोग्राम’ सम्पन्न करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर मनोज कुमार और एफडीडीआई-छिंदवाड़ा के सेंटर इंचार्ज डॉ प्रदीप कुमार मंडल के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई की सीएसआर टीम और एफडीडीआई के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर द्वारा वित्त वर्ष 2022-24 के अंतर्गत 82.60 लाख की राशि सीएसआर स्कीम से फंड मुहैया कराया जा रहा है। इस निधि से इस परियोजना के अधीन दो बैचों में 100 लाभुकों को फुटवियर डिजाइन और उत्पादन में 4 महीने का अल्पकालीन सर्टिफिकेट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तहत प्रमुख शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है और एफडीडीआई अधिनियम, 2017 के तहत एफडीडीआई को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) का दर्जा प्राप्त है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles