बिरसा भूमि लाइव
रांची : लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड के हिसाब से दूसरे चरण में तीन संसदीय सीट पर वोटिंग होगी। इसमें चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान होना है। इन तीनों सीट पर कुल 54 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।
चुनाव के मैदान में खड़े इन प्रत्याशियों में एक दर्जन से अधिक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है, जनता के बीच सियासी जंग को जीतने के लिए पहुंचे इन माननीयों के द्वारा दाखिल खुद के शपथपत्र बताने के लिए काफी हैं कि ये आज के धनकुबेर हैं। जिनकी संपत्ति ना केवल अपने नाम पर बल्कि पत्नी एवं बेटे-बेटियों के नाम पर भी दिखाई संपत्ति भी करोड़ों में है। चुनाव आयोग में दाखिल शपथपत्र के अनुसार चतरा में 22, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से अधिकांश लखपति और एक दर्जन से अधिक करोड़पति की श्रेणी में आते हैं।