बिरसा भूमि लाइव
केंद्र सरकार ने सहारा में फंसा पैसा लोगों को देने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। जिसके पोर्टल लॉन्च के बाद 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कर लिया है। इस पोर्टल के तहत सिर्फ चार सोसाइटी के लोगों का पैसा वापस किया जाएगा। इन लोगों ने 158 करोड़ रुपये का दावा किया है। यह रकम लोगों के अकाउंट में भेजा जाएगा। 45 दिनों के भीतर लोगों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जिसके लिए लोगों को आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए।
सात लाख से ज्याोदा के रजिस्ट्रे शन में से अभी तक सिर्फ 2 लाख 84 हजार डिपॉजिटर्स ने आधार वेरिफिकेशन किया है. इसके अलावा, 18,442 ने सहारा सहकारी समितियों में से एक को भुगतान करने की रसीद समेत सभी डिटेल को वेरिफाई किया है। ये लोग पेमेंट के हकदार बन चुके हैं। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 97 फीसदी जमाकर्ताओं ने इन सोसाइटियों में से प्रत्ये क में 40 हजार से कम जमा किया है।
29 मार्च, 2023 को अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा था कि सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध बकाया के भुगतान के लिए ‘सहारा-सेबी रिफंड खाते’ से 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस में भेजे जाएं। इस आदेश के बाद ही पोर्टल पेश किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि वेरिफिकेशन के 45 दिनों के भीतर पैसा अकाउंट में आ जाएगा।
ऐसे करें आवेदन : अगर आप भी सहारा में फंसा अपना पैसा पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रे शन करना होगा। रजिस्ट्रे शन होने के बाद आधार वेरिफिकेशन करें। इसके बाद सभी डॉक्यूजमेंट को अपलोड करके वेरिफाई करें। एक बार सभी जानकारी दर्ज होने के बाद आप क्लेnम पर क्लिक करके और फोटो सिग्ने्चर अपलोड करके रिफंड के लिए हकदार हो सकते हैं।