24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

350 से भी अधिक श्याम भक्तों ने ध्वजा निशान श्री श्याम प्रभु को अर्पित किया

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति रांची के तत्वधान में रांची नगर मे राजस्थान के खाटू श्रीश्याम जी की परंपरा अनुसार ही श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा रांची के नेवरी (विकास विद्यालय) से शुरू हो कर श्री श्याम मंदिर हरमु रोड़ में ध्वजा समर्पण के साथ समाप्त हुआ। खाटू धाम में यह परंपरा है की श्याम भक्त बाबा श्याम की ध्वजा निशान यात्रा रींगस से उठाकर 17 किमी की पदयात्रा कर बाबा श्री श्याम को समर्पित करते है। मान्यता है कि जो भी भक्त श्री श्याम प्रभु की निशान को अपनी मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास से श्री श्याम प्रभु को अर्पित करता है तो बाबा उन भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं।

इसी परम्परा के अनुसार रांची में श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति द्वारा सुबह 6:00 बजे नेवरी (विकास विद्यालय) श्री दुर्गा मंदिर से 350 से भी अधिक श्याम भक्तों ने सभी निशानों ध्वजा की श्रद्धा पूर्वक पूजन कर एवं आरती के पश्चात सभी श्याम भक्तों श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच पावन निशानों को कंधे पर उठाकर श्री श्याम मंदिर रांची के लिए चल पड़े। 17 किमी तक श्याम प्रभु की मस्ती में झूमते-नाचते, रंग-गुलाल तथा भजन मंडली द्वारा गाये श्याम प्रभु के मधुर भजनों का आनंद लेते हुए श्री श्याम मंदिर हरमू रोड मे निशान चढ़ाया एवं प्रसाद ग्रहण किया।

ध्वजा पदयात्रा बूटी मोड, बरियातू रोड, कचहरी चौक, गांधी चौक, अप्पर बाजार होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची। 17 किलोमीटर के पूरे मार्ग में मारवाड़ी सहायक समिति अग्रवाल सभा, गो सेवा समिति, सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्याम भक्तों का पुष्प की वर्षाकर स्वागत किया गया। तथा अल्पाहार, शरबत एवं विश्राम करने की व्यवस्था की गई। श्याम भक्त श्री श्याम दरबार पहुंचकर अत्यंत श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच श्याम प्रभु का निशान अर्पित कर सभी ने श्याम प्रभु के मनोहरी स्वरूप के दिव्य दर्शन कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की।

इस आयोजन को सफल बनाने मे समिति के श्याम भक्त अशोक लड़ियां, हरी शंकर परसरामपुरिया, ललित कुमार पोद्दार, रवि चौधरी, राजेश ढाढणिया, मनोज खेतान, आनंद चौधरी,अरूण राजगढ़िया, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, रोहित अग्रवाल, हेमन्त जोशी, संजय सर्राफ, निकुंज पोद्दार, संकी केडिया, प्रवीण अग्रवाल, संजय परसरामपुरिया, प्रमोद परशुरामपुरिया, गोपाल मुरारका, पवन शर्मा, अंकित सर्राफ, अंशुल सर्राफ, नीरज भट्ट, अजय खेतान, विजय खोवाल, के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष शामिल हुए। उक्त जानकारी समिति के संयोजक गोपाल मुरारका एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles