सीए कोर्स की सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में रांची से 3000 से ज्यादा विधार्थियों ने भाग लिया

बिरसा भूमि लाइव

रांची : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की करियर काउंसलिंग कमिटी के द्वारा आज वाणिज्यिक शिक्षा का महत्व और सीए कोर्स की जानकारी देने के लिए पुरे भारत में एक साथ देश के सभी शहरों में सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से इंस्टिट्यूट के प्रेजिडेंट सीए अंकित सुनील तलाती, वाईस प्रेजिडेंट सीए रणजीत अग्रवाल और करियर काउंसलिंग कमिटी के अध्यक्ष सीए रोहित रुवाटिया ने देश भर के विधार्थियों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में इंस्टिट्यूट के प्रेजिडेंट सीए अंकित सुनील तलाती ने बताया की चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स एक वैश्विक करियर देती है आज चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हर क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं बिज़नेस लीडर, सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट्स, राजनीतिज्ञ, फिल्म निर्माण, नौकरशाह चाहे एक स्वतंत्र पेशेवर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्रोफेशनल्स के रूप में हर जगह चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एक लीडिंग भूमिका निभा रहे है। हमारे चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भारत के अलावा विश्व के प्रमुख 40 से अधिक देशों में अपना सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सीए इंस्टिट्यूट अपनी स्थापना का 75 वीं वर्षगांठ मन रही है आज चार लाख से ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और आठ लाख पचास हज़ार से ज्यादा सीए विधार्थियों के साथ पुरे विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडी है।

संत सेवियर्स कॉलेज रांची में आयोजित इस सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में विधार्थियों और प्रोफेसरों का स्वागत करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखाध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने कहा कि आज उन्हें समाज में ऊँची प्रतिष्ठा इतने काम उम्र में प्राप्त हुई है उसका सबसे बड़ा कारण एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स होना है। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कोर्स एक ऐसी कोर्स है जो आज के युवाओं का हर सपना को पूरा करने का क्षमता रखता है।

संत सेवियर्स कॉलेज में विधार्थियों को सीए कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए सीए विवेक शर्मा ने बताया कि सीए कोर्स में दाखिल के लिए दो तरह कि योग्यता रखना आवश्यक है। ऐसे विधार्थी जो 10+2 कर रहे हैं या कर चुके हैं उन्हें सीए फाउंडेशन कोर्स में दाखिला लेनी पड़ती है इसके बाद इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के उपरांत दो साल की पेशेवर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म में इंटर्नशिप करनी पड़ती है। पहल यह तीन साल की होती थी इंटर्नशिप के उपरांत सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें सीए की उपाधि प्राप्त होती है इसके बाद वे या तो नौकरी में जा सकते हैं या खुद का प्रैक्टिस स्टार्ट कर सकते हैं। इंस्टिट्यूट सीए के विधार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से, समय समय पर मॉक टेस्ट का आयोजन कर, विभिन्न विषयों पर सेमिनार – कांफ्रेंस का आयोजन कर सीए विधार्थियों को उनके परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण परामर्श प्रदान करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि सीए पास करने के लिए परिश्रम और आत्मविश्वास सबसे ज्यादा जरुरी है।

कैराली स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में विधार्थियों को जानकारी देते हुए सीए शुभम मोदी ने बताया कि सीए एक ऐसी कोर्स है जिसमे लागत नहीं का बराबर है बालको यदि इसमें मिलने वाली स्टाइपेंड को जोड़ें तो सीए विधार्थी को अपने सीए के अध्ययन काल में लागत से ज्यादा स्टाइपेंड प्राप्त हो जाती है। साथ ही सीए कि पड़े एक औसत विधार्थी और आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थी भी कर सकता है क्योनी एक सीए बनने के लिए मेहनती होना आवश्यक है यह कोर्स वाणिज्य, कला या विज्ञानं कोई भी विधार्थी कर सकता है। उन्होंने बताया की अभी तक किसी भी कंपनी के द्वारा एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सर्वाधिक पैकेज के रूप में 1.2 करोड़ देकर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया की देश सहित पुरे विश्व में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की मांग बहुत ज्यादा हैं इस कारण चार्टर्ड एकाउंटेंसी के क्षेत्र में बेरोजगारी के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। उन्होंने बताया की एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ही है जिसके हस्ताक्षर को वैधानिक मान्यता प्राप्त है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles