मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : शुक्रवार को झालसा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चंधरियावी के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय गुमला में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।  इस मौके पर  जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत से वाद का निपटारा होंनै पर मासिक लोक अदालत के द्वारा पक्षकार अपने बहुमूल्य समय की बचत करते है तथा बिना किसी देरी के अपनी वाद का निपटारा करा लेतै है। सुलहनिय मामलों  के निष्पादन का यह सुनहरा अवसर होता है। इस क्रम में बैंक लोन कर्ज माफी, बिजली भुगतान, इत्यादि से संबंधित, दीवानी एवं फौजदारी के सुलहनिय मामलों का निष्पादन मासिक लोक अदालत के दिन ही हो जाता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है साथी ही साथ आपसी संबंध भी मधुर बना रहता है।

पार्थ सारथी घोष सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिक से अधिक वादों का निपटारा करें एवं आम नागरिकों को जिसके ऊपर बाद चल रहा है उन्हें सुलह के आधार पर निष्पादित करें। आज इस मासिक लोक अदालत में कुल 4 मामलों का निष्पादन किया गया।  जिसमे  बिजली से संबंधित 2 मामलों का निष्पादन किया गया, एवं अन्य 2 मामले तथा  कुल 8,32,546/- रूपए  के राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस कार्यक्रम में डालसा सचिव पार्थ सारथी घोष स्थाई लोक अदालत, गुमला, शंभू सिंह  स्थाई लोक अदालत के सदस्य, अधिवक्ता, विद्या निधि शर्मा, जितेंद्र सिंह, इंदु पांडे, सहायक, प्रकाश कुमार, अरबिंद, आशा पूनम उपास्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles