बिरसा भूमि लाइव
रांची : विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर मारवाड़ी काॅलेज के छात्र छात्राओं के लिए ‘‘मोबाइल फोन से फोटो खींचो प्रतियोगिता’’ का आयोजन 19 अगस्त किया गया है। 18 अगस्त को निर्धारित समय प्रातः 9 बजे 12 बजे तक डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग विभाग में लगभग 50 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। 19 अगस्त को सभी निबंधित विद्यार्थियों को 09ः30 बजे सुबह विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है।
उन्हें इस प्रतियोगिता के सभी नियमों को बताते हुए एक थीम दी जायेगी और उसी थीम पर उन्हें अपने मोबाइल फोन से 03 फोटो क्लिक करने होंगे और निर्धारित समय सीमा के भीतर डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग विभाग में तीनों के सॉफ्टकॉपी ट्रांसफर करने होंगे। जमा हुए फोटोग्राफ्स को फोटोग्राफी के विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षण के बाद एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित किए जायेंगे। विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।