बिरसा भूमि लाइव
रांची: आसन्न बजट सत्र के दौरान झारखण्ड विधानसभा में विधायक राजेश कच्छप ने शून्यकाल में कहा कि झारखंडही नहीं अपितु भारत देश में प्राकृतिक महापरब “सरहूल” का त्योहार तथा रांची सहित बहुत सारे शहरों में शोभा यात्रा निकाली जाती है । रांची शहर की सरहूल शोभा यात्रा देश का पांचवा सबसे बड़ा और शांतिपूर्ण होने वाला शोभा यात्रा है।
श्रावणी मेला, रजरप्पा मेला आदि को सरकारी खर्च पर किया जाता है, उसी प्रकार सरहूल शोभा यात्रा को एवं शोभा यात्रा में शामिल होने वाले सभी मुहल्ले, कस्बों, टीमों को चिन्हित कर सरकारी खर्च पर सुसज्जित तरीके से कराया जाए।
आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों पर आदिवासियों के सामाजिक/सांस्कृतिक पहचान के लिए सदैव सड़क से सदन तक आवाज उठाने वाले विधायक श्री कचछप को आदिवासी गमछा और गुलदस्ता लेकर बधाई देने पहुंचे।
इनमें निरंजना हेरेंज टोप्पो अध्यक्ष-जय आदिवासी केन्द्रीय परिषद रांची, मानू तिगगा, अजय टोप्पो- अध्यक्ष- झारखण्ड छात्र मोर्चा, अरविंद उरांव सामाजिक कार्यकर्ता, बाबूलाल महली, पंचू तिरकी,रामचन्द्र उरांव, कमिश्नर मुण्डा-जिला परिषद सदस्य, रितेश मुण्डा, दीपक उरांव, रोहित आदि थे वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव एवं झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त वंदना दाडेल को आदिवासी गमछा और गुलदस्ता देकर बधाई दिया गया।