शिक्षक नियुक्ति को लेकर हुई गड़बड़ी मामला उजागर

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के जनावल पंचायत अंतर्गत डिप्पाडीह आरसी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति को लेकर हुए गड़बड़ी मामले में आभा संजीता बाड़ा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गड़बड़ी को उजागर करते हुए उचित न्याय करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया कि विद्यालय प्रबंधन चयन समिति के निर्णय अनुसार मेधा सूची के आधार पर सर्वसम्मति से आभा संजीता बाड़ा को दिनांक 14/0 3/2023 को नवनियुक्त शिक्षक के रूप में चयन किया गया था।

लेकिन एक अन्य प्रतिभागी अर्चना मिंज ने विद्यालय सचिव एवं अध्यक्ष के विरुद्ध नोटिस डालकर दखल कर दिया जिससे सचिव नोटिस देखते डर गया और सचिव ने नवनियुक्त शिक्षिका को अपना जगह में जाने को कहा कुछ ही दिन बाद सचिव के साथ अर्चना मिंज ने गठबंधन बना कर अवैध तरीका से सचिव ने अर्चना मिंज को विद्यालय में प्रवेश कराया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के मना करने पर भी उनका अवहेलना कर जबरदस्ती विद्यालय में प्रवेश कर रही है। आभा संजीता बड़ा ने प्रशासन से उचित न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles