24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : जिले के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार। सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा गुमला जिला में निम्नलिखित स्थानों पर दिनांक 27 फरवरी 2022 से 10 मार्च 2022 तक एसआईएस भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती शिविर में 750 सुरक्षा जवान एवं 250 सुरक्षा सुपरवाइजर का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेंनिंग अकैडमी गढ़वा में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें पीटी ड्रिल एवं थेवरी औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 5000 कार्य स्थल पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारी श्री सतीश कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए तथा सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देशभर मे अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गुमला जिला के युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।

27 फरवरी भरनो प्रखंड परिसर,28 फरवरी रायडीह प्रखंड परिसर, 1 मार्च बिशुनपुर प्रखंड परिसर, 2 मार्च सिसई प्रखंड परिसर, 3 मार्च घाघरा प्रखंड परिसर, 4 मार्च गुमला प्रखंड परिसर, 6 मार्च डुमरी प्रखंड परिसर, 7 मार्च अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड परिसर, 10 मार्च चैनपुर प्रखंड परिसर मे शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा लिया जाएगा तथा उम्मीदवार को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड जो आईएएस 2008 मानव विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्य स्थल लाल किला कुतुब मीनार फतेहपुर सीकरी खजुराहो सांची स्तूप स्टेट बैंक एटीएम बैंक ऑफ बड़ौदा सीआईडी बिरला ग्रुप वर्ल्ड म्यूजियम वर्ल्ड एयरपोर्ट चेक नाका इत्यादि जगह पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एसआईएस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जाएगा।

राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता योग्यता अनुसार सरकारी पेंशन विधवा पेंशन बोनस ग्रेविटी ग्रुप इंश्योरेंस मेडिकल आवास एवं दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाएगी भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से इस तरह का शिविर का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles