बिरसा भूमि लाइव
गुमला : विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत जीसीईआरटी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अगुवाई एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला के मार्गदर्शन व कैटालाइजिंग चेंज C3 के तकनीकी सहयोग से 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2023 तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह पूरे राज्य के सभी विद्यालय जहां वर्ग 6 या उससे ऊपर की पढ़ाई होती है मैं मनाया जा रहा है।
इस जागरूकता सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर किशोर किशोरियों को जागरूक करना एवं समय पर मानसिक अवस्था की पहचान कर हर संभव परामर्श सलाह एवं उपचार उपलब्ध कराना ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 300 विद्यालयों के कुल 25000 छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी देकर जागरूक किया गया विद्यालय आरोग्य दूतों ने मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर जानकारी देते हुए बतलाया कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहें एवं आवश्कता हो तो उचित परामर्श और सहयोग मागने में संकोच न करें।
कॉविड संक्रमण काल के उपरांत एवं डिजिटल साधनों का निरंतर प्रयोग निष्क्रियता अनियंत्रित खान पान एवं शारीरिक गतिविधियों के अभाव में हर उम्र के लोगों में मानसिक तनाव चिड़चिड़ापन एवं उदासीनता का भाव व्याप्त है जो आगे चलकर गंभीर गैर संक्रामक रोगों का परिचायक बन सकता है साथ ही साथ आत्महत्या जैसे घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण भी बन सकता है।
संबोधन के दौरान गतिविधि आधारित माध्यमों एवं जीवंत उदाहरण के सहारे छात्रों को विस्तार पूर्वक मानसिक स्वास्थ्य क्या है मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की पहचान कैसे करें संबंधी मानक मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के क्या-क्या तरीका हो सकते हैं कार्ययोजना बनाकर दैनिक कार्य करने पर्याप्त नींद लेने मानसिक तनाव होने पर पेशेवर परामर्शदाताओं से सलाह लेने पौष्टिक भोजन एवं शारीरिक रूप से सक्रिय रहने जैसे योग आदि के बारे में विभिन्न बातों को सजग किया गया ताकि वह मानसिक रूप से सफल रहे और पूरा ध्यान अपने पढ़ाई पर लगाये।
इसके सफल आयोजन में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गुमला एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज C3 एवं प्रखंड संसाधन केंद्र, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरोग्य दूत, संदेशवाहक का सक्रिय व सराहनीय योगदान रहा।