ऑल इंडिया पोस्टल पेंशनर्स का सदस्यता अभियान 15 अगस्त से 16 सितंबर तक चलेगा

बिरसा भूमि लाइव

रांची :  शनिवार को केडी राय की अध्यक्षता में शहीद चौक स्थित जीपीओ में ऑल इंडिया पोस्टल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि सभी पेंशनर्स को जोड़ने के लिए राज्य में 15 अगस्त से 16 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 15 सूत्री मांगों के समर्थन में देश भर में अभियान  चलाया गया, जिसकी प्रतियां पीएमओ कार्यालय में सौंप दी गयी है। बैठक में 20 जुलाई को हुई सीएमसी बैठक और 21 जुलाई के संसद मार्च पर भी चर्चा हुई। बताया कि इसमें  झारखंड से 16 पोस्टल पेंशनर्स शामिल हुए थे। पीपीओ के समय पर जारी न होने एवं  सेवानिवृत्ति लाभ के भुगतान में अप्रत्याशित विलंब को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई।

बैठक  में ये भी कहा गया कि इसके लिए  डाक अधीक्षक और डाक निदेशक कार्यालय जिम्मेदार है। इसमें नई पेंशन योजना की वापसी, आठवें वेतन आयोग के गठन, 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ता, मेडिकल इंश्योरेंस की मांग की गयी है। मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक साधन कुमार सिन्हा, पूर्व डाक अधीक्षक एसपी मंडल, जेठू बड़ाईक, बी बारा, आरबी बैठा, गणेश चंद्र डे, गौतम विश्वास, त्रिवेणी ठाकुर, हीराराम तिवारी, हसीना तिग्गा, मो रफी, त्रिलोकी नाथ साहू, रामचंद्र महतो, सुखदेव राम व जय प्रकाश उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles