बिरसा भूमि लाइव
रांची: गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल युवा सभा, रांची द्वारा खूंटी स्थित आम्रेश्वर धाम यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्त रांची के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित होकर आम्रेश्वर धाम पहुंचे और भगवान शिव की पूजा, अर्चना, आराधना की। भगवान शिव को जल, दूध, चंदन, बेलपत्र, शमी पत्र, पुष्प आदी के साथ अभिषेक कर भक्तों ने उनकी पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम संयोजक हरीश अग्रवाल, विवेक लोहिया एवं नीरज अग्रवाल ने संपूर्ण व्यवस्था को बहुत सुसज्जित ढंग से सजाया। भगवान शिव की इस यात्रा में अग्रवाल युवासभा के अध्यक्ष सौरव बजाज, सचिव रोहित सरावगी, एवं कई सदस्यों ने अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों के संग भगवान की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह सारी जानकारी मीडिया प्रभारी रौनक झुनझुनवाला एवं अमित बजाज ने दी।