“सबकी योजना सबका विकास” अभियान को लेकर बैठक

बिरसा भूमि लाइव

  • उप विकास आयुक्त, रांची दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक
  • जिलाा समन्वय समिति एवं जिला संसाधन दल के साथ बैठक
  • People’s Devlopment Plan (GPDP/BPDP/ZPDP) तैयार करने को लेकर पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रांची : उपायुक्त के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त, रांची दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में “सबकी योजना सबका विकास अभियान” अन्तर्गत People’s Plan Campaign 2023 के तहत People’s Devlopment Plan (GPDP/BPDP/ZPDP) तैयार करने को लेकर जिला समन्वय समिति एवं जिला संसाधन दल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सबसे पहले उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा “सबकी योजना सबका विकास अभियान” के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए People’s Devlopment Plan (GPDP/BPDP/ZPDP) के संबंध में सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान सभी ग्राम पंचायत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करेंगे। योजना का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वित की जाने वाली सभी प्रकार की योजनाओं को मिलाकर एक वार्षिक योजना के रूप में किया जाना है। इसमें पंचायती राज प्रभाग के साथ-साथ अन्य विभागों आदि से संबंधित योजनाओं को सम्मिलित किया जाना है। पंचायत समिति एवं जिला परिषद द्वारा भी अपनी वार्षिक योजना तैयार की जाएगी। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी सदस्यों को सबकी योजना सबका विकास 2024-25 के मुख्य बिन्दुओं के संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

अभियान के तहत सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के लिए निम्न 09 विषय क्षेत्र चिन्हित है, जिनके अनुसार ही योजनाओं का चयन किया जाना है।

1. गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत
2. स्वस्थ पंचायत
3. बाल हितैषी पंचायत
4. जल पर्याप्त पंचायत
5. स्वच्छ और हरित पंचायत
6. बुनियादी ढांचा में आत्मनिर्भर
7. सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत
8. सुशासन वाली पंचायत
9. महिला हितैषी पंचायत

ग्राम पंचायत विकास योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 तैयार करने के संबंध में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि समिति के सदस्य अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय पदाधिकारियों को ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभा में निश्चित रूप में उपस्थित होने हेतु निदेशित करेंगे। साथ ही अपने विभाग से संबंधित उपयोगी योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित किये जाने हेतु योजनाओं की विवरणी ग्राम सभा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उपविकास आयुक्त ने इस संबंध में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निदेश दिये।

ग्राम सभा, बाल सभा एवं महिला सभा के आयोजन को लेकर उपविकास आयुक्त ने समिति के सदस्यों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजित होने से पूर्व बाल सभा एवं महिला सभा का आयोजन कराने हेतु अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निदेशित करने को कहा। साथ ही आयोजित बाल सभा एवं महिला सभा में स्वीकृत योजनाओं को अयोजित होने वाली ग्राम सभा को उपलब्ध कराने को कहा ताकि सभी महत्वपूर्ण योजनओं को सम्मिलित किया जा सके।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles