बिरसा भूमि लाइव
रांची : संयुक्त ट्रेड यूनियनों के मंच द्वारा राजभवन पर 10 अगस्त को होने जा रहे मजदूर महापड़ाव के प्रचार अभियान के अंतर्गत भारी वर्षा के बीच सभा किया गया। ज्ञात हो की एचईसी के मजदूरों को 18 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। एक तरफ केंद्र सरकार ‘चंद्रयान‘ की सफलता का श्रेय ले रही है, दूसरी तरफ उसके पुर्जे बनाने वाले एचईसी मजदूर सड़क पर आने के लिए मजबूर हैं।
सरकारी उपक्रमों को औने पौने दाम बेचने की नीति जनता के लिए घातक सिद्ध हो रही है। ऐसी स्थिति में सभा ने संकल्प लिया कि अगर 25 अगस्त तक भुगतान की योजना नहीं बनती तो एचईसी मजदूर सभी साथी यूनियनों के संयुक्त बैनर तले राजभवन पर धरना और घेराव की तैयारी करेंगे। साथ ही 10 अगस्त के महापड़ाव में एचईसी को बचाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जहां भारी मात्रा में एचईसी कर्मी भाग लेंगे।
सभा को सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह, कोषाध्यक्ष अनिर्बान बोस, प्रतीक मिश्रा, एटक के महासचिव अशोक यादव, कोषध्यक्ष लालदेव सिंह, एक्टू के महासचिव शुभेंदु सेन, बेफी के एमएल सिंह, कनक चौधरी एवं राजेंद्र राम, हरेंद्र यादव, हरीराम रजवार, महेंद्र कुमार, आदि ने संबोधित किया।