बिरसा भूमि लाइव
जिले में होम गार्ड की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने पर हुई चर्चा, मई में होम गार्ड की परीक्षा होने की संभावना
गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति सह जिला शिक्षा स्थापना समिति सह जिला अनुकंपा समिति की बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त के स्क्रीनिंग समिति में लिए गए निर्णयों के आधार पर प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक में होम गार्ड नियुक्ति पर उपायुक्त द्वारा निर्णय लिया गया। उन्होंने होम गार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का समिति के द्वारा 21 मार्च से पूर्व जांच करने का निर्देश दिया। 13 अप्रैल तक दावा आपत्ति के लिए इंतजार करने की जाएगी तथा 20 अप्रैल तक आपत्तियों का निराकरण करते हुए मई में फिटनेस एवं अन्य प्रक्रियात्मक परीक्षा का आयोजन करने हेतु तिथि शारणी तैयार कर लेने का निर्देश दिया।
बैठक में चौकीदार नियुक्ति पर भी चर्चा की गई । उन्होंने हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए नियमावली के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जल्द ही सूचना जारी की जाएगी।
शिक्षा विभाग अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों पर कमिटी के माध्यम से मिलान करते हुए 31 मार्च तक अंतिम निर्णय लेने का निर्देश दिया गया, मई में शिक्षकों की बहाली करने की बात कही। वहीं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शिक्षकों के नियुक्ति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए अप्रैल में परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिले के अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए डॉक्टरों की बहाली करने हेतु उपायुक्त ने एसडीओ सदर को डॉक्टरों का चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने दूर दराज के सीएचओ को फोकस करते हुए चयन प्रक्रिया करने की बात कही।
इसके अलावा सेवा संपुष्टि हेतु प्राप्त 2 आवेदनों स्वीकृति दी गई। वहीं चौकीदार की सेवा संपुष्टि एवं प्रोन्नति हेतु घाघरा से प्राप्त 13 आवेदन, सिसई से 04, बसिया से 09, रायडीह से प्राप्त 05 आवेदनों पर उपायुक्त द्वारा सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई वहीं कामडारा से प्राप्त 14 आवेदनों में कई कर्मियों के सेवा सत्यापन के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं होने के कारण सीओ कामडारा को प्राप्त प्रस्तावों का पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया । इस दौरान जिला शिक्षा विभाग द्वारा 5 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हेतु प्राप्त आवेदनों पर भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य कई मामलों पर उपायुक्त द्वारा चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कोषाधिकारी, जिला स्थापना पदाधिकारी, जिला कार्यालय अधीक्षक स्थापना शाखा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।