बिरसा भूमि लाइव
गुमला : बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक आहूत की गई।
जिले के सभी पंचायत क्षेत्रों और गांवों को कवर करने वाली बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) और डेयरी/मत्स्य प्राथमिक सहकारी समितियों का विस्तार करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा बिंदुवार सभी विषयों पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो ने जानकारी दी कि गुमला जिले से राष्ट्रीय सहकारिता डेटाबेस अंतर्गत कुल 367 समितियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि जिले भर में कुल 160 लैंप्स हैं जिसमें से 113 संबद्धता प्राप्त लैंप्स है एवं 52 मत्स्य जीवी सहयोग समिति निबंधित है।जिसपर उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले भर में पंचायत स्तरों पर डेयरी एवं मत्स्य जीवी सहयोग समिति का निबंधन कराएं जिसके लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें। वहीं 113 संबद्धता प्राप्त लैंप्स का संबंधित अधिकारी द्वारा संचालन व्यवस्था की जांच करने का भी निर्देश दिया एवं मरम्मती योग्य लैंप्स का विभाग को प्रस्ताव देते हुए आवश्यक मरम्मती करवाने का निर्देश दिया इसके साथ ही अन्य 160 में से शेष बचे लैंप्सो को संबद्धता हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो ने अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता अंतर्गत लैंप्स के माध्यम से 45 नए कार्य किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त है।जिसके अंतर्गत लैंप्सो को जन औषधि केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिसके तहत गुमला जिले में 5 लैंप्स का चयन किया गया है। इसके अलावा लैंप्स अब पेट्रोल पंप डीलरशिप एवं गैस डीलरशिप भी ले सकती है।वहीं लैंप्स के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत स्तरों पर डेयरी एवं मत्स्य सहयोग समिति का निबंधन आदि का कार्य भी किया जा सकता है।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता गुमला, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।