आकांक्षी प्रखंड डुमरी के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई बैठक

बिरसा भूमि लाइव

स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी आदि जैसे मुख्य बिंदुओं पर हुई समीक्षा

गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सोमवार को डुमरी प्रखंड कार्यालय सभागार में आकांक्षी प्रखंड डुमरी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आकांक्षी प्रखंड डुमरी के अंतर्गत अलग-अलग विभागों द्वारा किए जाने वाले ग्रामीण विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने डुमरी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न संकेतकों की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अलग-अलग स्तरों पर बिजली कनेक्शन, पेयजल सुविधा, शौचालयों की स्थिति तथा छात्रावास की स्थिति की समीक्षा की। इसी प्रकार डुमरी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की अलग-अलग संकेतकों के अनुसार समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कृषि तथा पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए खाद एवं बीज की उपलब्धता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण, खरीफ तथा रबी फसलों की उत्पादकता, सिंचित क्षेत्र, पशु टीकाकरण आदि की भी समीक्षा की।

उपायुक्त ने आंगनवाड़ी एवं अन्य संकेतक बिन्दुओं के बारे में चर्चा की। आकांक्षी प्रखंड में कौशल विकास एवं रोजगार तथा सामाजिक एवं वित्तीय समावेशन के संबंध में बैठक में समीक्षा की गई। बैठक में आकांक्षी प्रखंड के विकास के लिए स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, कौशल एवं तकनीकि, रोजगार, पशुपालन एवं डेयरी, मनरेगा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पीएचडी विभाग, विद्युत विभाग द्वारा किए गए कार्यों की आंकड़ेवार समीक्षा की गई।उपायुक्त ने आगामी कार्ययोजना के अंतर्गत उक्त विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान प्रखंड अंतर्गत सबसे अधिकतर बिजली एवं पेय जल से संबंधित समस्याएं देखने को मिली। बिजली कनेक्शन को लेकर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग द्वारा डुमरी प्रखंड अंतर्गत शत प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में बिजली कनेक्शन को दुरुस्त करें। इसके साथ ही किसी भी विद्यालय में बकाया बिजली बिल के जमा नहीं करने पर विद्यालय का बिजली कनेक्शन काटने से पूर्व उपायुक्त ने उनसे परामर्श करने को कहा अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कारवाई की जाएगी। इसके साथ ही पानी की समस्या को लेकर भी पीएचडी विभाग को जिन स्थानों में पानी का कनेक्शन नहीं है उसके लिए डीपीआर अथवा प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

उपायुक्त ने सभी विभागों को पूरे प्रखंड का सर्वे करने का निर्देश दिया । सर्वे रिपोर्ट के अनुसार योजनवार सभी मुख्य बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा जिसके लिए सभी संबंधित विभागों को 8 सितंबर तक का अंतिम समय दिया गया ।

बैठक के उपरांत उपायुक्त ने प्रखंड अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र एवं समुदायुक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के लिए आनेवाले सभी मरीजों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक पीडी आईटीडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पंचायत मुखिया, सहित अन्य संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles