मीट बना काल, हुआ बवाल, एक की गयी जान

बिरसा भूमि लाइव

रामगढ़ : गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू गांव में शादी समारोह के दौरान बाराती को कैटरर द्वारा भोजन में कम मीट देना महंगा पड़ गया। कम मीट देने पर बाराती के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद भागने के क्रम में कैटरर कृष्णा कुमार की कुएं में गिर कर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दुल्हन और दूल्हे के पिता और दूल्हे को थाना में बिठा कर पूछताछ कर रही है।

इस हादसे के बाद जहां दूल्हा-दुल्हन की विदाई होनी थी, वहां पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई। दूल्हा थाने पहुंचा और दुल्हन की विदाई नहीं हो पाई। इस पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों को गोला थाने में बुलाया गया है और पूरे मामले की जांच किए जा रही है। साथ ही मृतक कैटरर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बताया गया कि रामगढ के कोयरी टोला निवासी धीरज कुमार की बारात गोला के हुप्पू गांव निवासी योगेंद्र महतो के घर आई थी। जय माला के बाद बाराती खाना खाने बैठे इसी दौरान कैटरर कृष्णा कुमार मीट देने लगा। कम मीट देने को लेकर बाराती के साथ उसकी नोकझोक और मारपीट हो गई। इस दौरान कैटरर कृष्ण भागने लगा इसी क्रम में वो कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles