रांची पुलिस की सार्थक पहल: सिर पर एसी हेलमेट लगाकर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात रहेंगे जवान

बिरसा भूमि लाइव

  • हेलमेट का फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा : ट्रैफिक एसपी

रांची : राज्य में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। पलामू का डालटेनगंज राज्य का सबसे गर्म जगह बना हुआ है। यहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गढ़वा में यह 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सरायकेला का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो पश्चिमी सिंहभूम का 44.8 डिग्री सेल्सियस है।

प्रचंड गर्मी के बीच यदि सबसे ज्यादा कोई आहत होता है वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी होता है। कड़ी धूप में भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सड़क पर ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में रांची पुलिस ने एक पहल की है। अब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एसी हेलमेट मंगवाया गया है ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी अब एसी हेलमेट पहनकर ड्यूटी करेंगे। फिलहाल यह ट्रायल फेज में है। यदि इसके नतीजे सही आए तो सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एसी हेलमेट खरीदे जाएंगे।

इस संबंध में रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत तकरीबन बीस हजार रुपये है। इसलिए फिलहाल दो ही हेलमेट मंगाया गया है। यदि हेलमेट का फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसर्मियों को प्रतिदिन ग्लूकोज दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य चीजें भी दी जा रही है ताकि कोई भी पुलिसकर्मी बीमार नहीं पड़े।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles