बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला): चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के ठाकुर मुहल्ला में होली पर्व के अवसर पर गुमला देर शाम मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुहल्ले के सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर शामिल हुए। बताते चलें कि हर वर्ष होली पर्व के दुसरे दिन ठाकुर मुहल्ला में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में गुरुवार देर रात मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसमें आंख में पट्टी बांधकर मटका फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें अनु कुमारी ने मटका फोड़ कर अपना पहला स्थान हासिल किया वहीं दुसरे स्थान पर हिमेश साहु ने कब्जा जमाया कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित काया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी युवाओं का अहम योगदान रहा।