बिरसा भूमि लाइव
रांची: रविवार को जुमार नदी के तट पर 42 अज्ञात शवों को सामूहिक दाह संस्कार किया गया। मुक्ति संस्था के द्वारा अबतक कुल 1534 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवो को मुखाग्नि दी और अंतिम अरदास परमजीत सिंह ने किया। सुबह से संस्था के सदस्य शवों को पैक करने में लगे और फिर जुमार नदी के तट पर सामूहिक चीता सजायी गई और पूरे विधि विधान से सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर रवि अग्रवाल, आदित्य राजगढ़िया, राजेश विजयवर्गीय, आशीष भाटिया, परमजीत सिंह टिंकू, संदीप कुमार, अमित किशोर, गौरीशंकर शर्मा, संजय गोयल, आरके गांधी, हरीश नागपाल, सीताराम कौशिक, सुनील अग्रवाल, अंकुर जैन, नवीन मित्तल, पंकज खिरवाल, आशुतोष अग्रवाल, राहुल जायसवाल, संदीप पपनेजा आदि मौजूद थे।