बिरसा भूमि लाइव
रांची: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने रातु रोड स्थित धोबी घाट में एक कन्या की शादी के लिए मदद की । संस्था ने शादी के समान एवं नक़द दिये। शादी में लगने वाले राशन का खर्चा भी शाखा ने दिया। संस्था का साथ पाकर कन्या के घर वाले काफ़ी खुश थे। शाखा अध्यक्ष पुजा सरावगी के अनुसार समर्पण शाखा ज़रूरत मंद लोगो के लिए हर वक्त मदद के लिए तयार रहती है।
मौके पर अध्यक्ष पुजा सरावगी, सचिव स्वेता भाला, रोज़ी खंडेलवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी